Sanskrit mein ginti Sanskrit counting 1 to 100 ( Number ) संस्कृत में गिनती

Sanskrit mein ginti | Sanskrit counting 1 to 100 ( Number ) संस्कृत में गिनती

Sanskrit mein ginti :- संस्कृत की गिनती ( Sanskrit mein ginti ) बताने से पहले हम आपको संस्कृत के बारें में आपको कुछ बाते बता देते हैं । आप संस्कृत को एक भाषा के रूप में जानते ही होगें। पर संस्कृत भाषा के बारें में और भी बहुत सी ऐसी बाते हैं जिनके बारें आप को जान लेना चाहिए।

संस्कृत भाषा की कुछ विशेषताएं-

(1) संस्कृत, विश्व की सबसे पुरानी पुस्तक (वेद) की भाषा है। इसलिए इसे विश्व की प्रथम भाषा मानने में कहीं किसी संशय की संभावना नहीं है।

(2) इसकी सुस्पष्ट व्याकरण और वर्णमाला की वैज्ञानिकता के कारण सर्वश्रेष्ठता भी स्वयं सिद्ध है।

(3) सर्वाधिक महत्वपूर्ण साहित्य की धनी होने से इसकी महत्ता भी निर्विवाद है।

(4) इसे देवभाषा माना जाता है।

(5) संस्कृत केवल स्वविकसित भाषा नहीं बल्कि संस्कारित भाषा भी है, अतः इसका नाम संस्कृत है। केवल संस्कृत ही एकमात्र भाषा है जिसका नामकरण उसके बोलने वालों के नाम पर नहीं किया गया है।

(6) शब्द-रूप – विश्व की सभी भाषाओं में एक शब्द का एक या कुछ ही रूप होते हैं, जबकि संस्कृत में प्रत्येक शब्द के 27 रूप होते हैं।

(7) द्विवचन – सभी भाषाओं में एकवचन और बहुवचन होते हैं जबकि संस्कृत में द्विवचन अतिरिक्त होता है।

(8) सन्धि – संस्कृत भाषा की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है सन्धि। संस्कृत में जब दो अक्षर निकट आते हैं तो वहाँ सन्धि होने से स्वरूप और उच्चारण बदल जा है ।

(9) इसे कम्प्यूटर और कृत्रिम बुद्धि के लिए सबसे उपयुक्त भाषा माना जाता है।

(10) शोध से ऐसा पाया गया है कि संस्कृत पढ़ने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।

(11) संस्कृत वाक्यों में शब्दों को किसी भी क्रम में रखा जा सकता है। इससे अर्थ का अनर्थ होने की बहुत कम या कोई भी सम्भावना नहीं होती। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि सभी शब्द विभक्ति और वचन के अनुसार होते हैं और क्रम बदलने पर भी सही अर्थ सुरक्षित रहता है। जैसे – अहं गृहं गच्छामि या गच्छामि गृहं अहम् दोनो ही ठीक हैं।

(12) संस्कृत विश्व की सर्वाधिक ‘पूर्ण’ (perfect) एवं तर्कसम्मत भाषा है।

(13) संस्कृत ही एक मात्र साधन हैं जो क्रमश: अंगुलियों एवं जीभ को लचीला बनाते हैं। इसके अध्ययन करने वाले छात्रों को गणित, विज्ञान एवं अन्य भाषाएँ ग्रहण करने में सहायता मिलती है।

(14) संस्कृत भाषा में साहित्य की रचना कम से कम छह हजार वर्षों से निरन्तर होती आ रही है। इसके कई लाख ग्रन्थों के पठन-पाठन और चिन्तन में भारतवर्ष के हजारों पुश्त तक के करोड़ों सर्वोत्तम मस्तिष्क दिन-रात लगे रहे हैं और आज भी लगे हुए हैं। पता नहीं कि संसार के किसी देश में इतने काल तक, इतनी दूरी तक व्याप्त, इतने उत्तम मस्तिष्क में विचरण करने वाली कोई भाषा है या नहीं। शायद नहीं है। दीर्घ कालखण्ड के बाद भी असंख्य प्राकृतिक तथा मानवीय आपदाओं (वैदेशिक आक्रमणों) को झेलते हुए आज भी ३ करोड़ से अधिक संस्कृत पाण्डुलिपियाँ विद्यमान हैं। यह संख्या ग्रीक और लैटिन की पाण्डुलिपियों की सम्मिलित संख्या से भी 100 गुना अधिक है। निःसंदेह ही यह सम्पदा छापाखाने के आविष्कार के पहले किसी भी संस्कृति द्वारा सृजित सबसे बड़ी सांस्कृतिक विरासत है।

(15) संस्कृत केवल एक मात्र भाषा नहीं है अपितु संस्कृत एक विचार है। संस्कृत एक संस्कृति है एक संस्कार है संस्कृत में विश्व का कल्याण है, शांति है, सहयोग है, वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना है।

Sanskrit mein ginti | Sanskrit counting 1 to 100

( Number ) संस्कृत में गिनती

क्रम ( Number ) संस्कृत ( Sanskrit ) हिंदी (Hindi) अंग्रेजी ( English )
1 प्रथमः एक One
2 द्वितीयः दो Two
3 तृतीयः, त्रीणि तीन Three
4 चतुर्थः चार Four
5 पंचमः पाँच Five
6 षष्टः छः Six
7 सप्तमः सात Seven
8 अष्टमः आठ Eight
9 नवमः नौ Nine
10 दशमः दस Ten
11 एकादशः ग्यारह Eleven
12 द्वादशः बारह Twelve
13 त्रयोदशः तेरह Thirteen
14 चतुर्दशः चौदह Fourteen
15 पंचदशः, पञ्चदश पन्द्रह Fifteen
16 षोड़शः सोलह Sixteen
17 सप्तदशः सत्रह Seventeen
18 अष्टादशः अठारह Eighteen
19 एकोनविंशतिः, ऊनविंशतिः उन्नीस Nineteen
20 विंशतिः बीस Twenty
21 एहेतुंशतिः इक्कीस Twenty One
22 द्वाविंशतिः बाइस Twenty Two
23 त्रयोविंशतिः तेइस Twenty Three
24 चतुर्विंशतिः चौबीस Twenty Four
25 पञ्चविंशतिः पच्चीस Twenty Five
26 षड्विंशतिः छब्बीस Twenty Six
27 सप्तविंशतिः सत्ताईस Twenty Seven
28 अष्टविंशतिः अट् ठाईस Twenty Eight
29 नवविंशतिः, एकोनत्रिंशत् उनतीस Twenty Nine
30 त्रिंशत् तीस Thirty
31 एकत्रिंशत् इकत्तीस Thirty One
32 द्वात्रिंशत् बत्तीस Thirty Two
33 त्रयस्त्रिंशत् तेतीस Thirty Three
34 चतुर्त्रिंशत् चौतीस Thirty Four
35 पञ्चत्रिंशत् पैंतीस Thirty Five
36 षट्त्रिंशत् छत्तीस Thirty Six
37 सप्तत्रिंशत् सैंतीस Thirty Seven
38 अष्टात्रिंशत् अड़तीस Thirty Eight
39 ऊनचत्वारिंशत्, एकोनचत्वारिंशत्, उनतालीस Thirty Nine
40 चत्वारिंशत् चालीस Forty
41 एकचत्वारिंशत् इकतालीस Forty One
42 द्वाचत्वारिंशत् बियालीस Forty Two
43 त्रिचत्वारिंशत् तेतालीस Forty Three
44 चतुश्चत्वारिंशत् चबालीस Forty Four
45 पंचचत्वारिंशत् पैंतालीस Forty Five
46 षट्चत्वारिंशत् छियालीस Forty Sic
47 सप्तचत्वारिंशत् सैंतालीस Forty Seven
48 अष्टचत्वारिंशत् अड़तालीस Forty Eight
49 एकोनपञ्चाशत्, ऊनचत्वारिंशत् उडनचास Forty Nine
50 पञ्चाशत् पचास Fifty
51 एकपञ्चाशत् इकक्यावन Fifty One
52 द्वापञ्चाशत् बाबन Fifty Two
53 त्रिपञ्चाशत् तिरेपन Fifty Three
54 चतुःपञ्चाशत् चौबन Fifty Four
55 पञ्चपञ्चाशत् पच्पन Fifty Five
56 षट्पञ्चाशत् छप्पन Fifty Six
57 सप्तपञ्चाशत् सत्तावन Fifty Seven
58 अष्टपञ्चाशत् अट् ठावन Fifty Eight
59 एकोनषष्टिः, ऊनषष्टिः उनसठ Fifty Nine
60 षष्टिः साठ Sixty
61 एकषष्टिः इकसठ Sixty One
62 द्विषष्टिः बासठ Sixty Two
63 त्रिषष्टिः तिरेसठ Sixty Three
64 चतुःषष्टिः चौसठ Sixty Four
65 पंचषष्टिः पैसठ Sixty Five
66 षट्षष्टिः छियासठ Sixty Six
67 सप्तषष्टिः सडसठ Sixty Seven
68 अष्टषष्टिः अडसठ Sixty Eight
69 एकोनसप्ततिः, ऊनसप्ततिः उनहत्तर Sixty Nine
70 सप्ततिः सत्तर Seventy
71 एकसप्ततिः इकहत्तर Seventy One
72 द्विसप्ततिः बहत्तर Seventy Two
73 त्रिसप्ततिः तिहत्तर Seventy Three
74 चतुःसप्ततिः चौहत्तर Seventy Four
75 पंचसप्ततिः पिचत्तर Seventy Five
76 षट्सप्ततिः छियत्तर Seventy Six
77 सप्तसप्ततिः सतत्तर Seventy Seven
78 अष्टसप्ततिः अठत्तर Seventy Eight
79 नवसप्ततिः, एकोनाशीतिः, ऊनाशीतिः उनयासी Seventy Nine
80 अशीतिः अस्सी Eighty
81 एकाशीतिः इक्यासी Eighty One
82 द्वाशीतिः बियासी Eighty Two
83 त्रयाशीतिः तिरासी Eighty Three
84 चतुराशीतिः चौरासी Eighty Four
85 पंचाशीतिः पिच्चासी Eighty Five
86 षडशीतिः छियासी Eighty Six
87 सप्ताशीतिः सत्तासी Eighty Seven
88 अष्टाशीतिः अट् ठासी Eighty Eight
89 नवाशीतिः, एकोननवतिः, ऊननवतिः नवासी Eighty Nine
90 नवतिः नब्बे Ninety
91 एकनवतिः इक्यानवे Ninety One
92 द्वानवतिः बानवे Ninety Two
93 त्रिनवतिः तिरानवे Ninety Three
94 चतुर्नवतिः चौरानवे Ninety Four
95 पंचनवतिः पिचानवे Ninety Five
96 षण्णवतिः छियानवे Ninety Six
97 सप्तनवतिः सतानवे Ninety Seven
98 अष्टनवतिः, अष्टानवतिः अठानवे Ninety Eight
99 नवनवतिः, एकोनशतम्, ऊनशतम् निन्यानवे Ninety Nine
100 शतम्, एकशतम् सौ, एक सौ Hundred, One hundred
101 एकाधिक शतम् एक सौ एक One hundred one
1000 सहसम्र एक हजार One Thousand
10000 अयुतम् दस हजार Ten Thousand
100000 लक्षम् एक लाख One Lakh

इन्हे भी पढ़े:-

Note- तो आज आपने क्या क्या सीखा sanskrit mein ginti ,  sanskrit  number, numbers in sanskrit, counting in sanskrit, sanskrit counting 1 to 50, sanskrit numbers 1 to 100 , आशा करता हूँ की आप अच्छे से समझ गये होगें। फिर भी कोई समस्या आती हैं तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं । धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *