Name of fingers finger names in hindi & English ( उंगलियों के नान )

Name of fingers | finger names in hindi & English ( उंगलियों के नाम )

Name of fingers :- Name of fingers यानी कि उगलियों के नाम हमारे दोनो हाथो में कुल 10 fingers होते हैं 5 fingers एक हाथ मेें बाकि 5 दूसरें हाथ ( hand ) में । और इन सभी उगलियों के अलग अलग नाम भी होते हैं। जिनके बारें में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहें है। हम आपको Name of fingers Hindi और English दोनो भाषा में बतायेगें जिससे की आपको आसानी से समझ में आ जाये।

Name of fingers means that we have a total of 10 fingers in both our hands, 5 fingers in one hand and 5 in the other hand. And all these fingers also have different names. About which we are going to tell you in detail today. We will tell you the name of fingers in both Hindi and English language so that you can understand easily.

Name of fingers | finger names in hindi & English

( उंगलियों के नाम )

5 उंगलियों के नाम ( Ungliyo ke Naam ) निम्नलिखित हैं-

1-अंगूठा (Thumb)

2-तर्जनी उंगली (Index Finger)

3-मध्यमा उंगली (Middle Finger)

4-अनामिका उंगली (Ring Finger)

5-कनिष्ठा उंगली (Little Finger)

Name of fingers finger names in hindi & English ( उंगलियों के नान )
Name of fingers finger names in hindi & English ( उंगलियों के नान )

1-अंगूठा (Thumb) :- Thumb यानी की अंगूठा यह उंगलि सभी उंगलियों में सबसे जरूरी होती हैं यह हमारें बहुत काम आती हैं । अंगूठा (Thumb) हम कीसी भी चीज को जब पकड़ते हैं तो इस उंगलि का साहायता से ही पकड़ते हैं। बिना इस उंगलि के हम किसी भी चीज को अपनी पूरी ताकत से नही पकड़ सकते हैं। चलिए हम आपको इस उंगली के बारें  में आप को बताते हैं।

  • अंगूठा (Thumb) इसका आकार बाकी सभी उंगलियों से छोटा होता हैं।
  • यह उंगलि का आकार भी बाकी सभी उंगलियो से कुछ अलग होता हैं।
  • यह उंगलि हमारें किसी भी चीज या सामान को पकड़ने बहुत ही साहायता करती हैं।
  • हम इस उंगली का उपयोग और भी कार्यो के लिए करते हैं जैसे किसी को अंगूठा दिखाना मतलब कीसी को चिढ़ाना और कभी कभी कोई काम पूरा हो जाने पर भी हम इस उंगली का प्रयोगी करते हैं अंगूठा दिखा कर काम को Accept करते है।

2-तर्जनी उंगली (Index Finger) :- तर्जनी उंगली English भाषा में Index Finger यह उंगली अंगूठे के बगल में होती हैं। इस उंगली का भी हमारें सभी उंगलियों मे विशेष स्थान हैंं। यह उंगली हमारें बहुत ही काम आती हैं जैसे-

  • तर्जनी उंगली (Index Finger) अंगूठे के बगल वाली उंगली को बोलते हैं।
  • यह उंगली हमारें लिखने के काम आती हैं हम इस उंगली के साहयता के बिना पेन पेंसिल कुछ भी नही पकड़ सकते हैं।
  • यह उंगली ज्यादातर अंगूठे के साथ ही मिलकर काम करती हैं।
  • इस उंगली का उपयोग हम किसी को इशारा करने या दिशी दिखाने के लिए भी प्रयोग करते हैं।

3-मध्यमा उंगली (Middle Finger) :- मध्यमा उंगली इसको हम English भाषा में Middile Finger के नाम से भी जाना जाता हैं। इसको Middle Finger इस लिए काहा जाता हैं क्योकि यह हमारें पाँचो उंगलियो के बिल्कुल बीचो बीच होती हैं। चलिए इस उंगलि के बारें में कुछ रोचक जानकारी के बारें में जानते हैं।

  • यह उंगली हमारें बाकी सभी उंगलियों से बड़ी होती हैं।
  • यह उंगली हमारें सभी उंगलियों के बीच में होती हैं।
  • इस उंगलि का उपयोग कई बार लोग कीसी को गाली देनें या उसकी बेज्जती करने के लिए भी करते हैं।
  • यह उंगली ring ( अंगूठी ) पहनने के भी काम आती हैं।

4-अनामिका उंगली (Ring Finger) :- अनामिका उंगली (Anamika Ungli) इस उंगली को English भाषा में Ring Finger भी कहा जाता है। इस उंगली की कई खास बाते हैं जो हम आपको इस उंगली के बारें में जरूर बतायेगें आपको इस उगली के बारें बहुत बार सुना भी होगा। तो चलिए जानते है।

  • यह उंगली मध्यमा उंगली के बगल में होती हैं उससे थोड़ा सा छोटी होती हैं।
  • हम अक्सर इस उंगली में ही Ring पहना करते हैं क्योकि कहते हैं कि इस उंगली की नस सीधा आपको दिलो तक रहती हैं इसी लिए शादी हो या कोई अन्य समारोह अक्सर लोग इस उंगली में ही Ring पहनते हैं।
  • इस उगली से कई बिमारियों को भी ठीक किया जाता हैं।
  • इस उंगली का हमारें भारत देश या पूूरी दुनिया में बहुत ही महत्व होता हैं।

5-कनिष्ठा उंगली (Little Finger) :- कनिष्ठा उंगली English भाषा में इसे Little Finger बोला जाता हैं। यह उंगली अनामिका उंगली के बगल में होती हैं।

  • यह उंगली हमारें हथेली की सबसे आखरी उंगली होती हैं।
  • इस उंगली को सबसे छोटी उंगली भी माना जाता हैं इसि लिए इस उंगली को Little Finger कहा जाता हैं।
  • यह उंगली अनामिका उंगली के बगल में होती हैं।
  • इस उंगली को अपने भारत देश में कई जगहों पर छिंगली उंगली के नाम से भी जाना जाता हैं।

Name of fingers In English

1- Thumb :-  This finger is the most important of all the fingers, it is very useful for us. Thumb When we hold anything, we hold it with the help of this finger. Without this finger we cannot hold anything with our full strength. Let us tell you about this finger.

  • Thumb Its size is smaller than all other fingers.
  • The shape of this finger is also different from all the other fingers.
  • This finger helps us a lot to hold anything or stuff.
  • We use this finger for other tasks like showing thumb to someone means teasing someone and sometimes we use this finger even after some work is completed and accept the work by showing thumb.

2-Index Finger:- Index Finger In the English language, this finger is next to the thumb. This finger also has a special place in all our fingers. This finger is very useful for us like-

  • The index finger refers to the finger next to the thumb.
  • This finger is used for our writing, without the help of this finger we cannot hold a pen pencil.
  • This finger mostly works together with the thumb.
  • We also use this finger to point or show direction to someone.

3- Middle Finger:- The middle finger is also known as the middle finger in the English language. It is called Middle Finger because it is exactly in the middle of our five fingers. Let us know about some interesting information about this finger.

  • This finger is bigger than all our other fingers.
  • This finger is in the middle of all our fingers.
  • Many times people also use this finger to abuse or insult someone.
  • This finger is also useful for wearing a ring.

4-Ring Finger :- There are many special things about this finger, which we will definitely tell you about this finger, you must have heard about this finger many times. So let’s know.

  • This finger is next to the middle finger, it is slightly smaller than that.
  • We often wear a ring in this finger because it is said that the vein of this finger stays straight to your heart, that is why marriage or any other ceremony often people wear rings in this finger only.
  • Many diseases are also cured by this finger.
  • This finger has great importance in our country of India or in the whole world.

5-Little Finger:-  This finger is next to the ring finger.

  • This finger is the last finger of our palm.
  • This finger is also considered as the smallest finger, hence this finger is called Little Finger.
  • This finger is next to the ring finger.
  • This finger is also known as Chingli finger in many places in India.

इन्हे भी पढ़े:-

Note-  तो आज हमने क्या क्या सीखा name of fingers, fingers name, finger name, fingers name in english, middle finger meaning in hindi, name of the fingers, fingers name in hindi, finger name in hindi, five fingers name, hand finger name, finger names, anamika ungli, anamika finger, hand in hindi, meaning of middle finger in hindi, types of fingers तो आशा हैं कि आपको यह सभी बाते अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी फिर भी अगर आपको को कही पर कोई समस्या आती हैं तो आप हमको Comment करके जरूर बतायें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *