Paheli in hindi with answer :- Paheli हमारें जीवन में पहेलियों का भी काफी योगदान होता हैं क्योकि आप सभी के साथ कभी न कभी ऐसी स्थिति जरूर आई होगी की कुछ समझ में नही आता होगा कि अब आगे क्या करना हैं वह एक प्रकार की पहेली ही होती हैं। और आपका दिमाग काम नही कर पाता होगा आप एक सही निर्णय नही ले पाते होगें। तो इस लिए हम आज आपके लिए कुछ बहुत ही चुनी हूई पहेलियां लेके आये हैं जिसको आप देखे जिससे की आपका दिमाग तेज होगा और आप आगे अपने किसी भी काम में सही निर्णय ले पायेगें।
यह सभी पहेलियां ( Paheliyan in Hindi ) बहुत ही चुनी हूई हैं आपको अपना दिमाग लगाना पड़ेगा हमने आपको यहां पर पहेली के साथ साथ उस पहेली का उत्तर ( Paheli in hindi with answer ) भी दियें हैं। पर आप पहले पहेली को पढ़े और उसका उत्तर खुद से ढ़ूढने की कोशिश करे उसके बाद आप उत्तर देखे फिर पता करे कि आप सही थे कि नही। तो चलिए हम आपको पहेलियों के जाल में फसाते हैं।
Paheli in hindi | 250+ Paheliyan in Hindi with answer ( पहेलियां उत्तर के साथ )
सदा ही मैं चलती रहती;
फिर भी कभी नहीं मैं थकती;
जिसने मुझसे किया मुकाबला;
उसका ही कर दिया तबादला;
बताओ तो मैं हूँ कौन?Answers– घड़ी
लाल संत्री रंग है मेरा;
आती हूँ मैं खाने के काम;
सिर पर रहती हरियल चोटी;
जल्दी बताओ मेरा नाम।Answers-गाजर
हरा आटा, लाल परांठा;
मिल-जुल कर सब सखियों ने बांटा।Answers-मेहँदी
काँटों से निकले;
फूलों में उलझे;
नाम बतलाओ;
तो समस्या सुलझे।Answers-तितली
प्रथम कटे हाथी बन जाऊं;
मध्य कटे तो काम कहाऊं;
अंत कटे तो काग कहाऊं;
पढ़े-लिखे के काम में आऊं।Answers-कागज
सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती;
पास सभी के रात में आती;
थके मान्दे को दे आराम;
जल्द बताओ उसका नाम।Answers-नींद
लंबा तन और बदन है गोल;
मीठे रहते मेरे बोल;
तन पे मेरे होते छेद;
भाषा का मैं न करूँ भेद।Answers– बासुरी
कर बोले कर ही सुने;
श्रवण सुने नहीं थाह;
कहें पहेली बीरबल;
बूझो अकबर शाह।Answers– नब्ज
पूंछ कटे तो सीता;
सिर कटे तो मित्र;
मध्य कटे तो खोपड़ी;
पहेली बड़ी विचित्र।Answers-सियार
प्रथम कटे तो दर हो जाऊं;
अंत कटे तो बंद हो जाऊं;
केला मिले तो खाता जाऊं;
बताओ मैं हूँ कौन?Answers-बंदर
दो बाप और दो बेटे एक साथ सड़क पार कर रहे थे।
तो बताओ कि कितने आदमी सड़क पार कर रहे थे?Answers– दो ( क्योकि बेटे तो बच्चे ही थे)
एक साथ आए दो भाई;
बिन उनके दूर शहनाई;
पीटो तब वह देते संगत;
फिर आए महफ़िल में रंगत।Answers-तबला
दो सुंदर लड़के, दोनों एक रंग के;
एक बिछड़ जाये तो दूसरा काम न आये।Answers-जूते
लाल घोडा रुका रहे,
सफ़ेद और काला घोडा भागता जाये।Answers-आग ओर धुआं
पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम;
पेन नहीं कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?Answers-चश्मा
पानी से निकला पेड़ एक;
पात नहीं पर डाल अनेक;
इस पेड़ की ठंडी छाया;
बैठ के नीचे उसको पाया;
बताओ क्या?Answers-फव्वारा
बेशक न हो हाथ मे हाथ,
पर जीता है वो आप के साथ,
बताओ क्या?Answers-परशाई
हरा चोर लाल मकान;
उसमे बैठा काला शैतान;
गर्मी में वह है दिखता;
सर्दी में गायब हो जाता!
बताओ क्या?Answers-तरबूज
काला मुंह लाल शरीर, कागज़ को वो खा जाता;
रोज़ शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता!Answers-लेटर बाक्स
एक ऐसा शब्द बतायें जिससे फूल फल और मिठाई बन जाये।
Answers-गुलाबजामुन
लोहा खींचू ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है।Answers-चुंबक
चार कोनों का नगर बना;
चार कुँए बिन पानी;
चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी;
आया एक दरोगा,
सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला।
बताओ क्या?Answers-कैरम बोर्ड
धूप देख मैं आ जाऊं;
छाँव देख शरमा जाऊं;
जब हवा करे मुझे स्पर्श;
मैं उसमे समा जाऊं;
बताओ क्या?Answers-पसीना
एक फूल है काले रंग का, सिर पे हमेशा सुहाए;
तेज़ धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये।Answers-छाता
सफेद मुर्गी ,हरी पूंछ;
तुझे न आए,तो काले से पूछ।
बताओ?Answers-मूली
परिवार हरा हम भी हरे;
एक थैली में तीन – चार भरे।
बताओ क्या?Answers-मटर के दाने
काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग मोती;
आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती।
बताओ क्या?Answers-रात्रि का आकाश
सुबह आता शाम को जाता, दिनभर अपनी चमक बरसाता;
समस्त सृष्टि को देता वैभव,इसके बिना नहीं जीवन संभव।
बताओ क्या?Answers-सूरज
कभी बड़ा हो कभी हो छोटा;
माह में एक दिन मारे गोता।
बताओ क्या?Answers-चाँद
तीन अक्षर का मेरा नाम ,मेरी है सीमा अपार;
मुझपे चलते वाहन अनेक ,जल का हूँ मैं भंडार।
बताओ क्या?Answers-सागर
जब ये जलते हैं, तो रोते हैं;
सब इन्हें जलाकर खुश होते हैं।Answers-पटाके
चार टांग की हूँ एक नारी ,छलनी सम मेरे छेद;
पीड़ित को आराम मैं देती ,बतलाओ भैया यह भेद?Answers-चारपाई
दर पे तेरे बैठा हूँ मैं, करने को रखवाली;
बोलो, भैया साथ ले गए, क्यों मेरी घरवाली।
बताओ क्या?Answers-ताला
एक मुर्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया;
लाये चाक़ू काटी गर्दन फिर से चलने लग गया।
बताओ क्या?Answers-पेसिल
ऊपर भी ले जाने वाली, नीचे भी ले जाने वाली;
जीवन से मृत्यु तक ,बस इसकी रहे यही कहानी।Answers-सांसे
तीन अक्षर का उसका नाम, उल्टा-सीधा एक समान;
आवागमन का प्रमुख साधन ,बोलो बच्चो उसका नाम?Answers-जहाज
जितनी ज्यादा सेवा करता;
उतना घटता जाता हूँ।
सभी रंग का नीला-पीला;
पानी के संग भाता हूँ।
बताओ क्या?Answers-साबुन
वह कौन सी चीज़ है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?
Answers-इंजन
भूरा बदन, रेखाएं तीन;
दाना खाती हाथ से बीन।
बताओ क्या?Answers-गिलहरी
वह कौन सी चीज़ है जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है, पर अपनी जगह से हिलती नहीं?
बताओ?Answers-सड़क या रास्ता
पीली पोखर पीले अंडे;
बताओ जी बताओ;
नहीं तो पड़ेंगे डंडे।Answers-कढ़ी पकौड़ा
बड़ा बेसुरा बड़ा कुरूप;
काला है भई उसका रूप;
लेकिन उड़ना जाने है वो;
मगर नहीं वो पतंग विमान;
उसकी वाणी इतनी कढ़वी;
पक जाते हैं सुनकर कान;
बतलाओ तुम उसका नाम?Answers-कौवा
आगे ”त’ है पीछे ‘त” है;
इसको सब कुछ बड़ा पता है;
नकल उतारे सुनकर वाणी;
चुप-चुप सुने सभी की कहानी;
नील गगन है इसको भाए;
चलना क्या उड़ना भी आए;
पर पिंजरा न इसको भाए।
बताओ क्या?Answers-तोता
एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत।
फिक्र पहेली पाई ना, बूझन लागा आई ना।Answers-आईना
बीसों का सर काट लिया;
ना मारा ना ख़ून किया।
बताओ क्या?Answers-नाखून
राजा महाराजाओं के ये कभी बहुत ही आया काम;
संदेशा इसने पहुंचाया सुबह चाहे यां थी शाम;
बतलाओ अब इसका नाम?Answers-कबूतर
उछले दौड़े कूदे दिनभर;
यह दिखने में बड़ा ही सुंदर;
लेकिन नहीं ये भालू बंदर;
अपनी धुन में मस्त कलंदर;
इसके नाम में जुड़ा है रन;
घर हैं इसके सुंदर वन।
बताओ कौन?Answers-हिरन
रंग बिरंगा बदन है इसका;
कुदरत का वरदान मिला;
इतनी सुंदरता पाकर भी;
दो अक्षर का नाम मिला;
ये वन में करता शोर;
इसके चर्चे हैं हर ओर।
बताओ कौन?Answers-मोर
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी;
न भाड़ा न किराया दूँगी;
घर के हर कमरे में रहूँगी;
पकड़ न मुझको तुम पाओगे;
मेरे बिन तुम न रह पाओगे।
बताओ मैं कौन हूँ?Answers-हवा
गर्मी में तुम मुझको खाते;
मुझको पीना हरदम चाहते;
मुझसे प्यार बहुत करते हो;
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।Answers-पानी
ऊपर से नीचे बहता हूँ;
हर बर्तन को अपनाता हूँ;
देखो मुझको गिरा न देना;
वरना कठिन हो जाएगा भरना।Answers– द्रव्य
लोहा खींचू ऐसी ताकत है;
पर रबड़ मुझे हराता है।
खोई सूई मैं पा लेता हूँ;
मेरा खेल निराला है।
बताओ मैं क्या हूँ?Answers-चुंबक
आदि कटे तो गीत सुनाऊँ;
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ;
अंत कटे साथ बन जाता;
संपूर्ण सबके मन भाता।
बताओ क्या?Answers-संगीत
सीधी होकर वह बहती है;
उल्टी होकर वाह-वाह कहती है।
बताओ क्या?Answers-हवा
एक थाल मोतियों से भरा;
सबके सिर पर उल्टा धरा;
चारों ओर फिरे वो थाल;
मोती उससे एक ना गिरे।
बताओ क्या?Answers-तारें
नोच-नोच कर खाता मांस;
जीव है दुनिया का ये खास;
दो अक्षर का छोटा नाम;
लेकिन इसका मोटा काम;
उड़ता रहता सुबह शाम।
बताओ क्या?Answers– गिद्ध
आगे ‘प’ है मध्य में भी ‘प’;
अंत में इसके ‘ह’ है;
कटी पतंग नहीं ये भैया;
न बिल्ली चूहा है;
वन में पेड़ों पर रहता है;
सुर में रहकर कुछ कहता है।
बताओ क्या?Answers-पपीहा
न सीखा संगीत कहीं पर;
न सीखा कोई गीत;
लेकिन इसकी मीठी वाणी में;
भरा हुआ संगीत;
सुबह सुबह ये करे रियाज;
मन को भाती इसकी आवाज।
बताओ क्या?Answers-कोयल
बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली;
बच्चे, बूढ़े सब डर जाते हैं सुन कर इसकी बोली।
बताओ क्या?Answers-बंदूक
ऐसी कौन सी चीज़ है जो अधिक ठंड में भी पिघलती है?
Answers-मोमबत्ती
ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा लगता है और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?
बताओ?Answers-अन्नानास
कान मरोड़े पानी दूंगा,
मैं कोई पैसा नही लूंगा।
बताओ कौन हूँ मैं?Answers– नलका ( हैड पंप )
तीन पैरों वाली तितली नहा कर निकली।
बताओ क्या?Answers-समोसा
खरीदने पर काला, जलाने पर लाल और फेंकने पर सफ़ेद।
बताओ क्या?Answers-कोयला
एक राजा की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।
बताओ क्या?Answers-दीया
यह फूल है काले रंग का, सिर पर हमेशा सुहाए;
तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाए।
बताओ क्या?Answers-छतरी
सीधी होकर, नीर पिलाती;
उलटी होकर दीन कहलाती।
बताओ क्या?Answers-नदी
पढ़ने में, लिखने में, दोनों में ही मैं आता काम;
कलम नहीं कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?Answers-चश्मा
ऐसी कौन सी चीज है जो है तो तुम्हारी, पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं?
Answers-आपका नाम
बेशक न हो हाथ मे हाथ;
पर जीता है वो आप के साथ।
बताओ क्या?Answers-परछाई
एक सुई दरजी के हाथ में ऐसे कमाल की
जो कपड़े सिलाई काम न आयी, बूझो तो जाने ?Answers- हाथ घड़ी की सुई
इसे भी पढ़े- Alphabet with Numbers | All Letter in Alphabets chart
Note- तो आज आपको paheliyan in hindi, paheliyan in hindi with answers, hindi paheliyan with answer, paheliyan with answer in hindi, hindi paheliyan, dimagi paheliyan with answer, paheliyan in hindi with answer 2020, paheliyan with answers, paheliyan paheliyan, puzzle paheliyan with answer, majedar paheliyan, paheliyan, answer paheliyan,paheli, paheli with answer, paheli in hindi, paheli with answer in hindi, paheli in hindi with answers, hindi paheli with answer, dimagi paheli with answer, hindi paheli इतनी सभी के बारें में जाना आगे भी आपको ऐसी ही मजेदार जानकारी चाहिए तो आप हमें जरूर बतायें । और आपको हमारें द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी आप हमको Comment करके जरूर बतायें। धन्यवाद।